मध्यप्रदेश / वेयर हाउस में गंदगी देख भड़के मंत्री तोमर, फावड़ा लेकर खुद समेटने लगे कचरा, कहा- सफाई रखना हमारा कर्तव्य

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साेमवार काे देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी साफ करते नजर आए। तोमर यहां औचक निरीक्षण के लिए बड़ा गणपति स्थित सरकारी वेयर हाउस पहुंचे थे।परिसर के आसपास गंदगी पसरी मिली, इस पर वे पहले गुस्सा हुए फिर तत्काल एक फावड़ा मंगवाया और गंदगी हटाने में जुट गए। मंत्री ने कहा कि सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। गंदगी से डेंगू के मच्छर, मलेरिया के मच्छर पैदा होते हैं। ये हमारे, हमारे बुजुर्गों और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। 


इससे पहले मंत्री ने सुबह महाराणा प्रताप नगर में एक राशन दुकान का निरीक्षण किया। राशन की दुकान पर अनियमितताएं देख मंत्री ने नाराजगी जताई और संचालक को फटकारा। इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कहा कि जिसने गरीबों की थाली से निवाला छीना, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यहां मौजूद राशन की दुकान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। लोगों का कहना था कि यहां पर तय मात्रा से कम राशन दिया जाता है। गुणवत्ताविहीन सामग्री दी जाती है। इन्हीं शिकायतों के बाद मंत्री निरीक्षण पर पहुंचे थे। मंत्री तोमर ग्वालियर में भी नाले की गंदगी साफ करने उसमें उतर गए थे।



Popular posts
दिल्ली / एक्यूआई 100, दिल्ली ने साल की सबसे साफ हवा में ली सांस
अशोकनगर / थैलेसीमिया से पीड़ित युवक को उसका भाई देगा जीवनदान, दोस्त जुटा रहे मदद के लिए 15 लाख रुपए
भास्कर खास / प्रतिभा विकास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में जीके और रीजनिंग का टेस्ट नहीं होगा
कोरोना का खौफ / रिसेप्शन की अनुमति नहीं मिली तो फोन कर किया मेहमानों को मना; प्रशासन बोला- गरीबों में बांट दो खाना, गुरुद्वारे की जगह कोर्ट से कर लो शादी
एमपी में अब सड़क पर टकराव / भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से भिड़े कांग्रेस नेता, पथराव और हाथापाई भी हुई; धारा 144 लागू